बालोद क्षेत्र से बड़ी सड़क दुर्घटना ट्रैक्टर पलटने से हो गया है. इस भीषण सड़क हादसा में 19 लोग घायल बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहाँ शोक कार्यक्रम ट्रैक्टर में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी, इस सड़क हादसे में 19 लोगों की घायल होने की खबर है,जबकि एक की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार डौंडी इलाके के रजौलीडीह के लोग ट्रैक्टर में लिमऊडीह शोक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. जहाँ से सभी लोग ट्रैक्टर से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान डौंडी थाना इलाके लिमऊडीह के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे कई लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में ज्यादातर महिलाएं सवार थी. वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा – तफरी मच गयी. इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को एंबुलेंस से डौंडी अस्पताल भेजवाया. वहीं मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
