रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन समारोह में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने आयोजन को बहुत सफल बताया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए प्राधिकरण बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री श्री बघेल कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ वन अच्छादित प्रदेश. भगवान श्रीराम अपने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ के वनों, नदियों, पर्वतों को पार करते हुए आगे बढ़े थे. सूबे में कल-कल करती नदियां हैं, जिनके किनारों पर हमारी संस्कृति बसती है.

