रायगढ़ : दिल्ली के साक्षी और साहिल के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के चक्रधर थाना क्षेत्र में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की मौत के बाद उसका वीडियो वायरल हो रहा है. करीब 4 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में युवती बता रही है कि दानिश उसे कपड़े उतारकर मारता था. शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए युवती ने बताया है कि दानिश उसे किस तरह प्रताड़ित कर रहा था. युवती ने कहा है कि मुझे न्याय चाहिए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रायगढ़ की रहने वाली 27 साल की युवती अनाथ थी. उसे किसी अन्य परिवार ने पाला था. युवती की मौत 8 मार्च को इलाज के दौरान बिलासपुर के सिम्स में मौत हो गई. वीडियो भी सिम्स में भर्ती के दौरान का बताया जा रहा है. जांच में सामने आया कि गर्भपात की दवाई गलत तरीके से खाने के चलते लड़की की जान चली गई. परिजनों का आरोप है कि रायगढ़ के इंदिरा नगर निवासी दानिश खान उर्फ समीर हसन ने खुद को अविवाहित बताया और लिव इन में रहा. उसे असुरक्षित तरीके से गर्भपात की दवाई खिलाई.
युवती के भाई का कहना है कि, पुलिस ने आरोपी को गैर इरादतन हत्या के मामले में पकड़ा है, जबकि उस पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए था. दानिश ने उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म किया और प्रताड़ित भी करता था. उसकी बहन ने पहले अपना बयान भी रिकॉर्ड किया था. भाई ने आरोप लगाया कि, पुलिस ने उस वक़्त कार्रवाई नहीं की. अगर कार्रवाई की गई होती तो आज उसकी बहन जिंदा होती. युवती भी वायरल वीडियो में दानिश पर कमरे में बंद रखने और मारपीट का आरोप लगाकर बचाने की गुहार लगा रही है.
वीडियो में युवती ने आरोप लगाया है कि, दानिश उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. उससे शारीरिक संबंध बनाए, पर शादी नहीं की. उसकी वजह से अस्पताल में हूं. दानिश ने कभी उसके बारे में नहीं सोचा. हमेशा मारपीट करता रहा. उसने अपने शादीशुदा होने की बात भी छिपाई. युवती ने कहा कि, वह पहले शादीशुदा होने की बात बता देता तो उसे छोड़ देती. उसके चक्कर में घर से भागकर आई. दानिश बहुत मारता था. उसने हाथ को भी काटा है. मुझे दानिश के साथ नहीं रहना, मुझे न्याय चाहिए. मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. वायरल वीडियो में युवती यह भी बता रही है कि दानिश और उसकी एक बच्ची थी. जिसे पैदा होते ही दूसरे को दिया था. बार बार गुहार लगाने के बाद भी बच्ची को नहीं लाया.
