बिलाईगढ़ – सड़क हादसे में जनपद सभापति की मौत हो गई. हस दर्दनाक हादसा देर रात की बताई जा रही है. कमलेश साहू की जहां मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना टुंडरी गांव की बताई जा रही है. बता दें कि मृतक कमलेश साहू बिलाईगढ़ जनपद पंचायत में सहकारिता विभाग के सभापति थे. जानकारी के मुताबिक जब कमलेश साहू अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने दो बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में कमलेश साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही बिलाईगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

