दंतेवाड़ा जिले में एक शादीशुदा युवती की लाश मिली है. यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है. महिला से गैंगरेप, फिर हत्या:घर से 500 मीटर दूर पेड़ के नीचे मिली लाश, मौके पर कान की बाली और घसीटने के निशान मिले घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस की टीम. छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में शादीशुदा महिला की नग्न अवस्था में लाश मिली है. शरीर में कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, 25 साल की शादीशुदा महिला रविवार शाम को गांव के कुएं में पानी लेने के लिए गई थी. मगर वहां जाने के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. काफी देर तक वह लौटी ही नहीं. इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. फिर भी उसका कुछ नहीं पता चला. इसके बाद परिजन गांव में ही युवती की तलाश करने लगे. तब रात के वक्त ही युवती का शव घर से 500 मीटर दूर मिला. इस पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी थी. खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अगले दिन सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
उधर, परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हूए कहा कि शादीशुदा युवती से गैंगरेप किया गया है. इसके बाद उसकी हत्या की गई है. उसके शरीर में चोट के भी निशान हैं. इस मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई है.
