रिसाली- बारिश के मौसम में बरसाती पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए रिसाली नगर निगम ने युद्ध स्तर पर नालियों की सफाई का काम करना शुरू कर दिया है. निकासी नालियों की वृहद रूप से सफाई कराई जा रही है. पूर्व में अत्यधिक बारिश होने पर शहर के मुख्य नाले पर अत्यधिक दबाव बनने पर शहर में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती थी. नगर निगम द्वारा बारिश पूर्व तैयारी को पूर्ण करने के उद्देश्य वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने शहर को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति नाला निर्माण एवं पुलिया निर्माण के लिए जारी किया था. निगम प्रशासन ने बरसात से पहले शहर के मुख्य नाले में कई बड़े पुलिया एवं नाली का निर्माण करवाया है. जिससे अत्यधिक वर्षा होने पर अब शहर मे नहीं होगी जलभराव की समस्या.
रिसाली निगम का स्वास्थ्य विभाग बरसात के मौसम से पहले शहर के मुख्य नाले एवं उनसे जुड़ी हुई सभी नालियों की सफाई तेजी से करवा रही है ताकि क्षेत्र की जनता को अत्यधिक वर्षा होने पर भी परेशानी ना हो. शहर सरकार के एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर एवं चंद्रप्रकाश सिंह ने नाला सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया.
