पति और पत्नी के आपसी झगड़े के बीच में मां की बचाव करने गई बेटी की हत्या कर दिया गया. यह घटना सूरत के कडोदरा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. गुस्साए पिता ने अपनी बेटी के उपर 17 बार चाकू से वार किया और इस झगड़े में उनकी बेटी को अपनी जान गंवनी पड़ी. आरोपी 45 वर्षीय रामानुज साहू ने कथित तौर पर अपनी बेटी को 17 बार चाकू मारा. साहू ने अपने तीनों बेटों पर भी हमला किया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक छत पर सोने को लेकर दंपति में विवाद होने पर उसने अपनी 40 वर्षीय पत्नी रेखा को चाकू मार दिया. उसकी दो उंगलियां कट गईं. अपनी मां को संकट में देख बेटी चंदा उसे बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी ने बच्ची को चाकू मारना शुरू कर दिया.
आरोपी पिता के तीनों बेटे सूरज (16), धीरज (14) और विशाल (12) भी हमले में घायल हो गए. सभी पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं. उसने अपनी पत्नी पर हमला क्यों किया, इसका खुलासा नहीं किया है. मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.
