
बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सबको चौंका दिया. आशीष ने असम की रुपाली बरुआ से शादी की है. अभिनेता ने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की. बता दें कि रुपाली फैशन के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं. आशीष की शादी के बाद तरह तरह की बातें शुरू हो गईं. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर बवाल काटने लगे. किसी ने उनकी उम्र तो कोई रुपाली पर सवाल करता नजर आया. अब आशीष ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है.
आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर कर लोगों के सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने वीडियो में कहा कि हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और जरूरतें भी अलग हैं. सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं. सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं. मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं. ठीक ऐसे ही, मेरी जिंदगी में 22 साल पहले पिल्लो आईं. हम दोनों ने एक दोस्त की तरह अच्छे से बिताया.
उन्होंने आगे कहा 22 साल की जर्नी के दौरान ढाई साल या दो साल पहले हमें लगा कि भविष्य की तरफ देखने पर चीजें अलग-अलग लगी. जिसे दूर करने की भी हमने कोशिश की. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हम दिखावे के लिए एक दूसरे के साथ नहीं रहने का ढोंग नहीं कर सकते थे. जिसके बाद हमने अलग होने का सोचा. मैं जिंदगी की इस राह में अकेले नहीं रहना चाहता. इस बीच मुझे रुपाली बरुआ मिलीं. एक साल से हम लोग बातचीत करते आए हैं. फिर मुझे लगा कि मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं. मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहता था. इसीलिए हमने शादी का फैसला लिया. 50 साल की रुपाली हैं तो मैं 60 का नहीं बल्कि 57 साल का हूं. उम्मीद करता हूं कि आपका आशीर्वाद बना रहेगा.
आशीष ने दूसरी शादी बेहद सादे अंदाज में की. परिवार वालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने शादी की रजिस्ट्री कराई. आशीष विद्यार्थी से शादी करने के बाद रुपाली बरुआ ने कहा कि वो एक खूबसूरत इंसान हैं और एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ रहना अच्छा लगता है. आशीष ने रुपाली से कोलकाता में कोर्ट मैरिज की.
बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की. दोनों की ये कोर्ट मैरिज थी. वहीं आशीष और उनकी पूर्व पत्नी राजोशी ने करीब 7 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी.