भिलाई : शिवजी को प्रिय धतूरा एक अत्यंत जहरीला पौधा है. धतूरा बहुत ज़हरीला पौधा होता है जिसमें atropine, meteolodine जैसे खतरनाक तत्व पाए जाते हैं. इनके सेवन से मनुष्य की मौत तक हो सकती है. एक 67 वर्षीय व्यक्ति इसी धतूरे के 60 बीज चबाकर खा गया. उसे अत्यंत गंभीर अवस्था में मित्तल हॉस्पिटल लाया गया. उसे 5 दिन के इलाज के बाद यहां रिफर किया गया था.

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ विजय वच्छानी ने बताया कि धतूरा को Devil’s Weed भी कहा जाता है. हालांकि इसके कुछ औषधीय उपयोग भी हैं पर सामान्यतः इसका सेवन पागलपन या मृत्यु का कारण बनता है. मरीज को जब अस्पताल लाया गया तो बुखार से उसका शरीर तप रहा था. मुंह और हलक शुष्क था. त्वचा पर चकत्ते नजर आ रहे थे. आंखों की पुतलियां फैली हुई थीं. इसके साथ ही दिल की धड़कनें अनियमित हो रही थीं और मरीज सांस नहीं ले पा रहा था. मरीज का क्रेटिनिन लेवल भी 8 तक बढ़ा हुआ था.
उन्होंने बताया कि मरीज का इलाज पहले किसी दूसरे अस्पताल में चल रहा था पर जब क्रेटिनिन डायलिसिस के बावजूद काबू में नहीं आया तो उसे मित्तल हॉस्पिटल रिफर किया गया. मरीज का पूरा मूल्यांकन कर उसका इलाज प्रारंभ किया गया. तीन दिन में ही बिना डायलिसिस के मरीज का क्रेटिनिन स्तर नीचे उतर आया और नार्मल के करीब पहुंच गया. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है.
