भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से डरी भाजपा
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सत्ता आम जनता ने विकास के लिए सुने हैं और कांग्रेस सरकार भी आम जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए छत्तीसगढ़ में विकास के साथ आम जनता से जुड़े महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन के माध्यम से लाभ मिल रहा है. इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुजीत दत्ता “बापी’ ने भाजपा विधायक डॉ. रमन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के आम जनता बहुत खुश और खुशहाल जीवन जी रहे हैं. लेकिन भाजपा पार्टी व राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. रमन सिंह व छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन भाजपाइयों के पास कोई काम बाकी नहीं है, इसलिए भाजपाई नेता गौठानो को लेकर अनर्गल एवं झूठा आरोप लगा रहे हैं.
15 साल की रमन सरकार में भ्रष्टाचार में भाजपाई डूबे थे. 15 साल के कार्यकाल समाप्त होने के पहले चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में खुल्लम खुल्ला भाजपा नेता ने भाजपाइयों से कहा था कि चुनाव के 6 माह तक कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार बंद कर दे, फिर 15 साल भाजपाई छत्तीसगढ़ में राज करेंगे. रमन सरकार के 15 साल में नान घोटाला, चिटफंड घोटाला, मोबाइल घोटाला तथा रायपुर का फ्लाईओवर घोटाला किसी से छुपा हुआ नहीं है और ऐसे भाजपाई कांग्रेस सरकार के कार्यों की भ्रष्टाचार गिनने निकल पड़े हैं.
सुजीत दत्ता ने आगे कहा कि चलो गौठान खोलबो पोल पर छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत स्थापित गौठान आज ना केवल आजीविका का केंद्र बना हुआ है, बल्कि वहां कई प्रकार के उद्यम के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है. गौठानो में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के साथ ही साथ गोबर से पेंट एवं बिजली पैदा करने का काम भी प्रारंभ किया गया है. भाजपाइयों द्वारा गौठानो को लेकर भाजपाई नेताओं का बयान भ्रामक एवं तथ्यहिन है.
भाजपाई शासनकाल में भाजपाइयों द्वारा कई जगहों पर गौशाला संचालित किया जा रहा था जहां गौवंशो के लिए सरकार से प्राप्त अंशदानों का उपयोग भाजपाई अपने स्वयं के लिए करते गए एवं गौवंशी प्राणी भूख प्यास एवं बीमारियों से मारा गया, जिसे भाजपाई आज भूल गए हैं, उन्हें अपने दुष्कर्मों को याद करने कि जरूरत है.