रायपुर : ‘चलबो गौठान खोलबो पोल’ को लेकर भाजपा ने प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, जो हालात गौठान के है वह यह बताता है कि ये घोटाला 13 सौ करोड़ से ज्यादा का है. कोंडागांव के बड़े करेला गौठान में न गाय मिली, न चारा और न पानी की सुविधा है, जबकि इस गौठान में 2 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं.
साव ने कहा, प्रदेशभर में भाजपाइयों ने 20 मई से 4 हजार गौठानों का निरीक्षण किया. जहां मुर्गी और बकरी की शेड है, उस गांव में एक भी बकरी, मुर्गी नहीं मिली है. ना वहां गोबर खरीदी होती है न गाय थी. पानी, चारा की व्यवस्था भी नहीं है. 2 करोड़ का गोठान बना है उसका उपयोग नहीं हो रहा है. यह पैसा गांव के कई चीजों में काम आ सकता था.
भाजपा अध्यक्ष साव ने कहा, 4 हजार गौठान का हमने निरीक्षण किया है. गौठानों में गोबर खरीदी नहीं हो रही है. मेरा गौठान मेरा अभियान चल रहा है. जो भी घोटाले होते है ये कांग्रेस के लिए अभियान का विषय है.
पीएससी परिणाम को लेकर अरुण साव ने कहा कि पीएससी परिणाम को लेकर युवा अपने भविष्य को लेकर चिंता में है. सरकार अभी तक चुप्पी साधी हुई है. युवा आगे बढ़ने कितनी मेहनत कर रहे हैं अपने सपनों को संजोने के लिए और सरकार उनके सपने तोड़ने का काम कर रही है.
साव ने कहा, राज्य सरकार रामायण प्रतियोगिता करा रही है. कांग्रेस ने भगवान राम पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. रामायण प्रतियोगिता कालनेमी की तरह नहीं आस्था के साथ कराए. अपने नेताओं से भी पूछना चाहिए. अच्छी बात है वो भगवान राम की शरण में आए हैं.