
रायपुर : आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज रविवार को सीएम भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाया. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सीएम भूपेश का काफिला रायपुर से दुर्ग जिले के पाटन के लिए रवाना हो रहा था. इस दौरान महादेव घाट में पहले से मौजूद आप के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश को काला झंडा दिखाया और नारेबाजी की. मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सचिव उत्तम जायसवाल और दुर्ग जिला अध्यक्ष अमित हिरवानी को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि आप के नेता अचानक सड़क पर उतरकर सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. काले झंडे दिखाकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीजीपीएससी में हुई अनियमितता के खिलाफ सीएम को काले झंडे दिखा रहे थे.
जैसे ही सीएम का काफिला महादेव घाट से निकल रहा था, तभी आप के नेताओं ने सीएम खिलाफ जोर-जोर से चिल्लाकर नारेबाजी करने लगे. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने आप नेताओं को दबोचा. बता दें कि आज दुर्ग जिले के पाटन तहसील में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम निकल रहे थे.