
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने सभी को परेशान कर दिया है. वहीं शुक्रवार की देर रात प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. जिससे रात में लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. हालांकि बारिश से तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि रविवार से सूरज की तपिश और ज्यादा बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं शुक्रवार को सबसे गर्म जिले की बात करे तो तिल्दा और सक्ती दोनों जगह 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
रायपुर का तापमान 42 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि आज भी कई जिलों में शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है.
इन जिलों को रहना होगा अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 21 मई को बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, दुर्ग और रायपुर में लू चलने की संभावना है. इसी तरह 22 मई को कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर जिले में लू का अलर्ट जारी किया गया है.