कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. कर्नाटक में आज सिद्धारमैया राज्य के मुख्यमंत्री और डी. के शिवकुमार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ली, उनके साथ कुछ अन्य विधायक भी मंत्रीपद की शपथ ली, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, के एच मुनियप्पा, लिंगायत नेता एम बी पाटिल, बीजेड जमीर अहमद खान, के जे जॉर्ज, मल्लिकार्जुन खरगे के बेटा प्रियांक खरगे, रामालिंगा रेड्डी और सतीश जार्कीहोली शामिल हैं. बेंगलुरु में हो रहे राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार शामिल हुए.