NYK दुर्ग ने किया जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन, विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर होंगे शामिल

दुर्ग- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग ने भारत @2047 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 में किया. इस कार्यक्रम में पांच अलग-अलग विधा भाषण, युवा चित्रकार, युवा कविता लेखक, मोबाइल फोटोग्राफी एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दुर्ग जिले के तीनों ब्लॉक के लगभग 350 युवाओं ने ऑनलाइन ऑफ़लाइन पंजीयन कराकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव 2023 आयोजन पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है जिसका प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की गई, इसके बाद विजेताओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा. साथ ही विजेताओं को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा. डिवाइओ शर्मा ने बताया अमृतकाल के पंच प्रण जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता के सभी निशान को हटाना, अपनी विरासत पर गर्व करे, एकता और एकजुटता, नागरिकों के बीच कर्तव्य की भावना का विकास करने के उद्देश्य से यह उत्सव पूरे देशभर में कराया जा रहा है.
समापन समारोह में सांसद विजय बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री उषा बारले, मिनीमाता सम्मान प्राप्त रूखमणी चतुर्वेदी, चंदूलाल चंद्राकर राज्य अलंकृत रोमशंकर यादव, भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन व सहयोगी रेडियो स्टेशन निदेशक महेंद्र सिंहा सहित अन्य गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे.
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया जिसमें कविता लेखन में ललिता पांडेय प्रथम, मृदुल निर्मल द्वितीय, प्रगति सिंह तृतीय, युवा चित्रकारी में अभिषेक शर्मा प्रथम, मिनेश यादव द्वितीय, रेनु तृतीय, फोटोग्राफी में गौरव श्रीवास प्रथम, मोरीपल्ली वेंकट लक्ष्मी द्वितीय, मोरध्वज तृतीय, भाषण में सत्या प्रथम, हरीतिका सिन्हा द्वितीय, के जान्हवी तृतीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कर्मवीर युवा संगठन कातरो प्रथम, मोर भंवरा ग्रुप द्वितीय, सफल बालिका समाज सेवा संगठन जजंगिरी ने तृतीय स्थान एवं ज्ञानोदय शिक्षा एवं समाज कल्याण संगठन मोहलाई ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया जिन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में चित्रकारी विधा में लोक चित्रकर रूखमणी चतुर्वेदी, कल्याण कालेज भिलाई की सहायक प्राध्यापक डॉ शिप्रा सिन्हा, नेहा श्रीवास्तव, कविता विधा में राज्य अलंकरण चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता सम्मान प्राप्त रोमशंकर यादव, रुंगटा साइंस कालेज आर1 के सहायक प्राध्यापक व कवि सत्यवीर सिंह राठौर, नाज़नीन बैग, फोटोग्राफी विधा में रुंगटा साइंस कालेज आर1 भिलाई के सहायक प्राध्यापक एवं शौर्य संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज, शैलदेवी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ढालसिंह साहू, प्रतिभा क्लॉडियस, भाषण विधा में सेंट थामस कालेज के सहायक प्राध्यापक व भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत प्रतीक शर्मा, सहयोगी रेडियो स्टेशन के निदेशक व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा, माइंड पॉवर ट्रेनर व मोटिवेशनल स्पीकर जितेंद्र सोनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम विधा में रुंगटा साइंस कॉलेज आर1 भिलाई ह्यूमैनिटीज विभागाध्यक्ष ज्योति तिवारी, खुशी जैन, पी तनुजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
सांसद विजय बघेल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा भारत दुनिया की सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है. केंद्र सरकार युवाओं की इस विशाल क्षमता को सही मायने में संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए युवा उत्सव भारत@2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. भारत के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सांसद बघेल ने नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा एनवाईके दुर्ग राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर विशेष पहचान बनाते हुए युवाहित में कार्य कर रही है. दुरस्त क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं को खोजकर लगातार उनकी युवाओं की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण युवा व्यक्तित्व निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे है. कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी एवं आभार नेयुके दुर्ग एपीए आरती मिश्रा ने किया.
युवा उत्सव के एक भाग के रूप में, विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकारों के विभागों/एजेंसियों और पीएसयू देश के युवाओं को अपनी उपलब्धियों और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया जिसमें समाज कल्याण, कृषि, उद्यानिकी, शहरी स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत के साथ एनवाईके दुर्ग से सम्बद्ध युवा मंडल शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोडिया द्वारा गोदना शिल्पकला, डूमरडीह युवा मंडल द्वारा मठपरई भित्तिशिल्प, सहयोगी रेडियो स्टेशन द्वारा हिंसा को नो प्रदर्शनी, जीविका युवा मंडल बोरसी द्वारा धान बैच, पापड़, मुरकु, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति चित्र आदि का स्टॉल लगाया गया था.
कार्यक्रम को सफल बनाने में एमटीएस आशीष, नेयुके दुर्ग के जिला सलाहकार सदस्य जितेंद्र सोनी, आदित्य भारद्वाज, ढालसिंह साहू, एनवाईवी यादवेंद्र साहू, उपासना मुकेश, मनमोहन, घनश्याम, मोहन, निखिल, यशवंत, अजय, चंचल, गायत्री, ललेश्वरी, नरोत्तम, खिलेंद्र, अभिषेक, उमेंद्र, लक्की, त्रिलोचन, मृदुल, मोरध्वज, सहित नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध युवा मंडलो का विशेष योगदान रहा.
