भिलाई : भिलाई में खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्मृति नगर क्षेत्र में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. जिसमें एक राजमिस्त्री है तो दूसरी कॉलेज छात्रा है. पुलिस ने दोनो मामलों में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पहले मामले में अपनी पत्नी को लेने आए सारंगढ़ के माल्दा गांव निवासी गेंदराम रात्रे (46) ने करंज के पेड़ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक गेंदराम पेशे से राजमिस्त्री था और अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए पुष्पक नगर आया हुआ था. पत्नी के घर जाने से मना करने के बाद घर से कुछ दूरी में जाकर पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन बाद विवाद होते थे, जिसके कारण उसी पत्नी मृतक को छोड़कर अपने भाई के पास आ गई थी. पत्नी को मृतक अपने साथ ले जाने आया था लेकिन पत्नी के मना करने के बाद मृतक ने आत्महत्या कर ली.
दूसरे मामले में खुर्सीपार निवासी रोहित सिंह (42) ने जायका बेकरी के बगल में स्थित अपने आफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में घटना का कारण अज्ञात है. पुलिस ने बताया कि रोहित सिंह प्रापर्टी डीलर का काम करता था.
एक अन्य मामले में सिरसा रोड कोहका निवासी अनिता रानी साहू (24) ने गुरुवार की शाम को अपने घर के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली थी. परिवार वालों ने उसे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
