
शिक्षको ने कहा यह हमारे लिए यादगार पल
गजेन्द्र वर्मा दुर्ग. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदखुरी के पूर्व छात्राओं के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. जिसमें पूर्व छात्र छात्राओं सहित सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सम्मानित शिक्षकों को बैच और तिलक लगाकर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया और छात्राओं ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया.
सम्मानित शिक्षकों ने आशीष उद्बोधन में अपने खट्टे-मीठे अनुभव को साझा किया सभी शिक्षकों ने कहा कि यह पल उनके लिए यादगार है. साथ ही चंदखुरी स्कूल की यादो को वे कभी भूल नही पाते है. शिक्षकों ने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे आयोजन करने वाले छात्र-छात्राओं पर उन्हें गर्व है की इतना बड़ा आयोजन आज उनके बच्चे कर रहे हैं यह सबसे ज्यादा खुशी की बात है सारे शिक्षकों ने छात्रों के द्वारा किए स्वागत को काफी सराहा सभी ने अपने अनुभवों से सबके पुरानी यादों को तरोताजा कर दिया.
सम्मानित शिक्षकों मे ओ.एस हरमुख, रूपेंद्र कुमार साहू, बी आर साहू, चेतन सिंह साहू, सी आर चंन्द्राकर, सी एस श्रीवास्तव, पी आर साहू, शीतल प्रसाद साहू, ग्रीष्मा राधाकृष्णन, सीमा श्रीवास्तव, स्वर्णा मैडम, पी साव, जल्लवनतीन देशमुख, भगवान देशमुख, डी आर चन्द्राकर, ए. शर्मा, उप्वल भाटिया मैम उपस्थित थे.
सभी शिक्षकों को शॉल, श्रीफल व मोमेंटो देकर इन पलों को यादगार बनाया गया साथ ही सभी शिक्षकों ने बैच वाइज अपने शिक्षकों के साथ इस पल को कैमरे में कैद भी किए. सभी शिक्षकों ने अपने छात्र छात्राओं को खूब आशीर्वाद प्यार दिये. जिसे पाकर सभी छात्र छात्राएं गदगद हो गए.
कार्यक्रम में मंच संचालन विक्रांत दुबे अनिल देशमुख के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रेम साहू ने किया. इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच हेमलता सुरेश देशमुख जनपद सदस्य पूर्व सरपंच और जन प्रतिनिधिगण व ग्रामवासी उपस्थित थे.