रायपुर : उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के प्रभाव से अब दिन की तपिश के साथ ही रात भी तपने लगा है. तीन दिन पहले तक जहां प्रदेश का न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस था, बुधवार को प्रदेश का न्यूूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

इन दिनों सुबह से ही धूप निकलते ही गर्मी का अहसास होने लगता है और दोपहर को तो तेज धूप चुभनी शुरू हो गई है. रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना हुआ है, गर्म हवाओं के चलने के कारण उमस में भी बढ़ोतरी हो गई है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, दोनों ही सामान्य रहे.
कई वर्षों बाद ऐसा देखने को मिला है कि तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी में लगातार बढ़ोतरी बनी हुई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 22 मई से प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदलने के आसार है और लोगों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी.
आज बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ स्थित है. एक द्रोणिका बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ तक 3.1 किमी ऊंचाई तक फैली है. इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है. प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धी का क्रम रहेगा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
