
रिसाली सेक्टर बना अपराधियों का अड्डा
भिलाई- रिसाली सेक्टर में एक मकान के बाउड्रीवाल सेड के अंदर खड़ी एक्टिवा और हीरो पैशन प्लस बाइक, साईकिल में अज्ञात व्यक्ति ने रविवार की देर रात आग लगा दिया. आग लगने से दोनों बाईक बुरी तरह से जलकर छतिग्रत हो गई है. रिसाली सेक्टर में शाम होते ही मदिरा प्रेमी का मैदानों में जमावड़ा लगा रहता हैं.
मिली जानकारी के अनुसार 116 एच ,रिसाली सेक्टर नेवई भिलाई निवासी जी नरेश उम्र 32 वर्ष ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह केनरा बैंक सुपेला भिलाई में कम्प्यूटर आपरेटर का कार्य करता. रोजाना तरह दिनांक 09-10-2022 को अपनी मोटर सायकल हीरो पैशन प्लस क्रमांक CG07 AX 2067 तथा एक्टीवा क्रमांक CG07 CD 1122 को रात्रि करीब 09-00 बजे घर के अंदर बाउड्रीवाल सेड के अंदर खड़ी कर सो गये थे. रात 12-30 बजे बहुत धुंआ होने से उठकर वह और उसका पिता उठकर बाहर आये तो देखा किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर प्रवेश कर दोनो गाड़ी और सायकल में आग लगा दिया था. आग लगने से दोनो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 435 ,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है.