प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन की राह देख रहे युवाओं का अब इंतजार खत्म होने वाला है. छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए 13 मई से ऑनलाइन शुरू हो गए हैं. इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि तय कर दी गई है.

व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 से 28 मई तक कर सकते हैं. त्रुटि सुधार के लिए प्रीबीएड, प्रीडीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 29 मई से 31 मई का समय दिया गया है. वहीं प्रीबीएड, प्रीडीएलएड के लिए प्रवेश पत्र 9 जून को और बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए 16 जून को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. आवेदन के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 17 जून और 24 जून को एग्जाम डेट निर्धारित कर दिया गया है.
स्थानीय युवाओं को नहीं लगेगा परीक्षा शुल्क
वहीं 17 जून को प्री-बीएड और प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा होगी. बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा 24 जून आयोजित की जाएगी. प्रदेश के स्थानीय युवाओं के लिए खुशी की बात यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुसार लिखित परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
