
थाना गैंदाटोला एवं सायबर सेल टीम को मिली सफलता
राहुल गौतम- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान एवं अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले व डी.एस.पी. नेहा वर्मा के दिशानिर्देशन पर सायबर सेल प्रभारी उमेश बघेल व प्रभारी थाना गैंदाटोला स.उ.नि. एस.एल. कंवर के नेतृत्व में दिनांक 09/10/2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी का घर ग्राम चिरचारी कला में रेड कार्यवाही कर आरोपी गोपाल कोर्राम पिता जगमोहन कोर्राम के कब्जे से (01) 100 पौवा गोवा व्हीस्की मध्यप्रदेश निर्मित प्रत्येक में 180 एमएल जुमला-18.00 बल्क लीटर कीमत -10,700/-रूपये, (02) 124 नग देशी दारू प्रिमियम डिलक्स सुपर संत्रा महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 90 एमएल जुमला-11.16 बल्क लीटर कीमत-4340/-रूपये, (03) 25 पौवा देशी दारू प्रिमियम डिलक्स सुपर संत्रा महाराष्ट्र निर्मित प्रत्येक में 180 एमएल जुमला-4.50 बल्क लीटर कीमत- 1750/- रूपये, (04) 16 पौवा गोवा स्पेशल प्रत्येक में 750 एमएल जुमला-12.00 बल्क लीटर कीमत-6400/-रूपये, कुल जुमला शराब की मात्रा-45.660 बल्क लीटर जुमला- 23,190/- रूपये वजह सबूत में मौके पर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. आरोपी गोपाल कोर्राम पिता जगमोहन कोर्राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चिरचारीकला थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव(छ.ग.) के विरूद्ध थाना गैंदाटोला में अपराध क्रमांक-96/2022 धारा-34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है.
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल से प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, स.उ.नि. शरद मसीह, आर. परिवेश वर्मा, आर. गौरव शेण्डे, आर. चितेश रात्रे, थाना गैंदाटोला से प्रभारी गैंदाटोला स.उ.नि. एस. एल. कंवर, प्र. आर. केदारनाथ चंद्रवंशी, आर. टीकाराम पटेल, आर. कमलेश सहारे, आर. दुर्योधन कोलियारे का विशेष योगदान रहा.