
मुख्यमंत्री स्वावंलबन योजनांतर्गत निर्मित दुकान में अवैध कब्जा पर निगम ने की सील बंदी
राहुल गौतम-राजनांदगांव– नगर निगम द्वारा कमला कॉलेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत 24 दुकानों का निर्माण किया गया है. जिसे विधिवत प्रक्रियाकर महापौर परिषद की अनुशंसा एवं जिला चयन समिति की स्वीकृति उपरांत पात्र हितग्राहियों को दुकान आबंटित किया गया है. उक्त दुकानों में दुकान क्रमांक 2 में अवैध रूप से कब्जा कर दुकान संचालित किया जा रहा था, जिसे नोटिस उपरांत खाली नही करने पर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर सील बंदी की कार्यवाही की गयी.
उल्लेखनीय है कि कमला कालेज के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत निर्मित 24 दुकानों में से दुकान क्रमांक 2 में सरोज टांडेकर द्वारा अवैध रूप से कब्जाकर दुकान संचालित किया जा रहा था. श्रीमती टांडेकर को दुकान रिक्त करने पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. इसके अलावा उन्हें इन्ही दुकानों में से दुकान क्रमांक 18 विधिवत आबंटित किया गया था, जिसका उनके द्वारा गत वर्ष मई माह में ही निगम में अनुबंध कराया गया था. इसके पश्चात भी उनके द्वारा दुकान क्रमांक 2 में अवैध कब्जा किया गया था. नोटिस उपरांत भी कब्जा नहीं हटाने पर निगम आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, बसंतपुर थाना प्रभारी शिवा चंद्रा, राजस्व लिपिक सुशील वर्मा व पटवारी मिलिन्द रेड्डी तथा निगम व पुलिस की टीम दुकान में सील बंदी की कार्यवाही किये. ताकि नियमानुसार आबंटिति शालिनी साहू को उक्त दुकान का आधिपत्य दिया जा सके.
