दुर्ग : दुर्ग जिले के तहसील मुख्यालय धमधा में आज सिविल कोर्ट का शुभारंभ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायधीश गौतम भादुड़ी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायाधीश गौतम भादुड़ी ने कहा कि न्याय के लिए लोगों को अपने आप मे आत्मविश्वास बनाये रखना होगा. न्याय के लिए दूसरों की व्यथा को समझने का प्रयास होना चाहिए. साथ ही लोगों का न्याय पर भरोसा रहना चाहिए. मुख्य अतिथि न्यायधीश भादुड़ी ने यह भी कहा कि सिविल कोर्ट खुलने से न्यायालयीन प्रकिया लोगों की समय की बचत होगी.

सिविल कोर्ट व्यवस्था से न्याय आपके द्वार की सोच साकार हो रही है. इस न्याय के मंदिर में पीड़ित व्यक्ति को उनका अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस कोर्ट से अभी 797 प्रकरण सम्बद्ध है. यहां के प्रकरणों के निराकरण में वरिष्ट अधिवक्ताओं का भी सहयोग होना चाहिए. उन्होंने सिविल कोर्ट शुभारंभ पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जिला न्यायालय दुर्ग के कार्यवाहक सत्र न्यायाधीश शैलेष कुमार तिवारी ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुश्री नीता जैन ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अधिवक्तागण, स्थानीय जनप्रतिनिधि औऱ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
