रायपुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को रायपुर और भिलाई में ED और CBI ने शराब कारोबार से जुड़े व्यापारियों के यहां छापेमारी की. इस छापे पर प्रदश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए ईडी को भस्मासुर करार दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी भस्मासुर है. उसे भस्मासुर की तरह वरदान मिला है. सीएम ने कहा जैसे भगवान शिव ने भस्मासुर को वरदान दिया था, वैसे ही ईडी को मिला हुआ है. संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही न पड़ जाए, जो अति है उसका अंत होना तय है. पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा.

सीएम भूपेश ने प्रदेश में लगातार ईडी की कार्रवाई को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे गली-मोहल्लों में लोग घूमते हैं. वैसे ही छत्तीसगढ़ के गली-मोहल्लों में ईडी और सीबीआई घूम रही है. पहले ईडी के पहुंचने पर लोग सोचते थे कि प्रतिष्ठा कम हो गई है पर अब ऐसा नहीं है. कर्नाटक चुनाव के बाद अगला टारगेट छत्तीसगढ़ होगा. वैसे 20 से 25 अधिकारी आने वाले हैं.
‘आम हो गए हैं ईडी-सीबीआई के छापे’
सीएम ने कहा कि आज भी कुछ जगह छापा पड़ा है. गली-मोहल्लों की तरह आजकल ईडी-सीबीआई के छापे सामान्य बात हो गई है. लोग आजकल ध्यान नहीं देते. लोग समझ रहे हैं कि सब यह चुनावी साजिश है. छत्तीसगढ़ का कोई जिला, कोई मोहल्ला नहीं बचा है. मैंने पहले ही कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इनकी गतिविधियां बढ़ती जाएंगी. ईडी के अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं. रिमांड पर लिए लोगों को खाना नहीं दे रहे हैं. खाना दे रहे हैं, तो पानी नहीं दे रहे हैं. मारपीट कर रहे हैं. ह्यूमन राइट्स वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. यदि वह शिकायत करेंगे, तो उन्हें भी बैठा देगी.
अति पर अंत होना तय है : CM भूपेश
बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा नहीं समझना चाहिए कि किसी का अंत नहीं होगा. हर चीज की अति पर अंत होना निश्चित है. पाप का घड़ा थोड़ा भरने से बचा है. जैसे ही भर जाएगा लबालब होकर छलकेगा. बीजेपी को हर चीज में कांग्रेस से परेशानी हो रही है. जितने भी विकास योजनाएं हैं, सब चल रही हैं सबको भवन के लिए जमीन मिल रहा है. भवन नहीं है तो जमीन मिल रहा है.
भेंट मुलाकात कार्यक्रम योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्यक्रम है. पहले खबर आती थी कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. अब ऐसी खबरें देखने को नहीं मिलती है. शिकायत नहीं मिलती है. मूलभूत सुविधाएं मौके पर ही पूरी हो जा रही हैं. जहां से शिकायत मिल रही है उसका भी तुरंत निदान किया जा रहे है. सारे कार्यक्रमों का लाभ जनता को मिल रहा है.
