
दुर्ग- ग्राम कुथरेल के दशहरा मैदान में दो दिवसीय दुर्ग जिला कबड्डी पीमियर लीग, विधायक ट्रॉफी का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी प्रतिभाी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्षता पुष्पा भुनेश्वर यादव विशेष अतिथि केशव बंटी हरमुख, हर्ष साहू, देवेन्द्र देशमुख, झमिता गायकवाड, शशि सिन्हा, केशव बंछोर राजश्री प्रेरणा चंद्राकर प्रदीप चंद्राकर, डिकेंद्र हिरवानी, प्रदीप चंद्राकर मुकुंद पारकर, लोमस चंद्राकर ग्राम पंचायत कुथरेल व नंदकुमार देशमुख तिरगा के समस्त पंचगण, रिसाली नगर निगम एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर, अनुप डे व अध्यक्ष समस्त सरपंच संघ दुर्ग समस्त जनपद सदस्य शामिल हुए.
प्रथम स्थान जनपद के जबांज, दूसरा स्थान रिसाली रायल्स, तीसरा स्थान सरपंच योद्धा और चौथा स्थान खुडवा पैंथर्स ने हासिल किया.
DJKPL में इन 8 टीमों ने लिया हिस्सा
आप फाइटर्स (कोच शेष नारायण चंद्रवंशी मैनेजर संजीत विश्वकर्मा)
डिसेंडेंट्स ऑफ भरत (कोच पुरेंद्र यादव मैनैजर चंद्रशेखर देवांगन)
सरपंच योद्धा (कोच संतोष साहू मैनेजर कौशल निषाद)
सरकारी सनराइजर्स (कोच डोमेन चंद्राकर मैनेजर पितम यादव)
जनपद के जांबाज (कोच सनत साहू मैनेजर जितेंद्र कुमार साहू)
खुडूवा पैंथर्स (कोच आशीष शर्मा मैनेजर खिलेंद्र चंद्राकर)
रिसाली रायल्स (कोच सुरेंद्र देशमुख मैनेजर सुरेंद्र निर्मलकर)
36 फोर्ट फाइटर (कोच संतोष यादव मैनेजर हेमंत बघेल) रहें.
ऑलराउंडर सुजीत सिरदार, बेस्ट रेडर विनय साहू, बेस्ट ब्लॉकर आकाश निषाद, बेस्ट डमी प्रदीप नेताम, बेस्ट लेफ़्ट कार्नर सुमेंद, बेस्ट डमी डिपेंद, बेस्ट ब्लॉकर चमन को पुस्कार दिया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कबड्डी संघ के अंपायर गणेश ठाकुर, मोहित साहू, दीपक विश्वकर्मा, दीपक यादव, होल्कर पाकर, झम्मन दिल्लीवार, ढाल सिंह, दिग्विजय वर्मा, चोवाराम सेन, गुलशन वर्मा, पंकज दिल्लीवार, नेमन दिल्लीवार, लालू देशमुख, मोरध्वज देशमुख, गामन, श्री राम, मनोज पाण्डे, एस.जानी आदि थे.
आयोजक समिति स्व. भरत लाल देशमुख कीडा संस्था दुर्ग के अध्यक्ष भुनेश्वर नवीन देशमुख, सचिव पीलू पारकर , कोषाध्यक्ष भारत यादव, उपाध्यक्ष गुलाब बेलचंदन, मोहित साहू दीपक विश्वकर्मा, लाल सिंह साहू, युवा सेन, खिलेंद्र कुमार चंद्राकर, जितेंद्र कुमार साहू, युवराज देशमुख, जेबा खान, लालू देशमुख, डोमन देशमुख, पंकज साहू, प्रशांत हिमांचल, चुनेश्वरी देशमुख, पायल साहू, डोमन देवांगन, स्नेहा डहरिया, लोकेश रिगरी, मनोज देवांगन नेमन दिल्ली दुलारी देशमुख, सविता दिल्लीवार, अनिल सिन्हा, दिव्या दिल्लीवार, हिमाचल देशमुख, उमेश साहू, जीतू साहू, जीतू धीवर, राजा साहू, डोमन देशमुख, कमलेश साहू, केवल साहू, रमन देशमुख, डिगेंद्र देशमुख, दिग्विजय सिंह, पप्पू साहू ,गिरीश हरमुख, दोणाचार्य IAS एकडमी दुर्ग, हेमेंद्र साहू, जीतू साहू, सनराइजस कंप्यूटर, विशेष सहयोग प्रदान किया.