
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. सोमवार सुबह जिले के भेजी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेंड़ में सुरक्षा बल ने आठ लाख के इनामी गोलापल्ली एलओएस कमांडर मुडकम एर्रा व एलओएस सदस्य भेमी को मार गिराया है. और भारी मात्रा में इस जगह से हथियार बरामद करने की जानकारी भी सामने आ रही है. जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार गोलापल्ली एलओएस कमांडर एर्रा व अन्य नक्सलियों के दंतेशपुरम के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर सुकमा से संयुक्त सुरक्षा बल, जिसमें डीआरजी, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219 बटालियन व अन्य बल के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी.