
विधायक देवेंद्र यादव ने ठेकेदार और अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश कहा गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखे
भिलाई- नगर निगम भिलाई के हुडकों में एक बड़ा भव्य सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान बनाया जा रहा है. लंबे समय से खाली पड़े मैदान में खिलाड़ियों के लिए बड़ी खेल सुविधा की व्यवस्था की जा रही. तेजी से चल रहे निर्माण कार्य को जल्द ही लोकार्पण होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे. इसकी तैयारी और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी पहुंचे. निरक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान निगम के इंजीनियर और सम्बंधित ठेकेदार भी मौजूद रहे. उन्हें विधायक श्री यादव ने सख्त निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे. किसी भी तरह की लापरवाही, गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, टेंडर के शर्तों के तहत काम पूरा किया. लेटलतीफी भी नहीं होनी चाहिए.
डेढ़ करोड़ से बन रहा खेल मैदान
हुडकों में भव्य सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. करीब 1 करोड़ 48 लाख की लागत से इस स्टेडियम को बनाया जा रहा है. हुडकों में एक बड़ा मैदान जाे सालों से उपेक्षित पड़ा था. इस मैदान का उपयोग करने और क्षेत्र के भावी खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा देने विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की है. जल्द ही स्टेडियम बन कर तैयार हो जाएगा.
युवाओं की मांग जल्द होगी पूरी
क्षेत्र के युवाओं ने मांग की थी कि उनके खेल के लिए क्षेत्र में खाली मैदान तो है. लेेकिन खेल स्टेडियम की सुविधा नहीं है. वे वर्षाें से मांग कर रहे हैं. लेकिन कोई पहल नहीं हाेती है. इस वजह से उन्हें खेल का अभ्यास करने के लिए दूसरे जगह सेक्टर एरिया के खेल मैदान में जाना पड़ता है. क्षेत्र के युवाओं और खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और एक बड़ा भव्य खेल मैदान बनाने का काम अंतिम चरण में है .
सभी जरूरी सुविधाएं डेवलप कर रहे
निगम के इंजीनियरों ने बताया कि यह स्टेडियम काफी खास होगा. विधायक देवेंद्र यादव की पहल से बनाएं जा रहे इस स्टेडियम में लेडिस-जेंस व दिव्यांग के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाएं जा रहे है. खिलाडि़यों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूप बनाया गया है. साथ ही यहां एक सर्व सुविधा युक्त आधुनिक जिंम भी बनाया गया है. इसके अलावा बच्चों के खेलकूद के लिए भी सुविधा होगी. बच्चों के लिए खेल-कूद की सामाग्री भी यहां लगाई जाएगी.
कारपोरेट घास और हाई मास्क
स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत यहां की कारपोरेट ग्रास लगाई जा रही है. इसके अलावा यहां रात में भी खेल मैंच हो सकेंगे. इसके लिए 4 फ्लड लाइट लगाया गया है. जहां जिससे रात में भी खेल मैदान में पर्याप्त लाइट होगी. इतनी प्रकाश व्यवस्था होगी कि रात में भी खेल आयोजित किए जा सकेंगे.
विधायक देवेंद्र यादव – हुडकोवासी की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. यहां खाली मैदान था,उसे भव्य सर्व सुविधा युक्त स्टेडियम बनाया जा रहा है. खेल मैदान की मांग क्षेत्र के युवाओं ने की थी. जिसके लिए बड़ी पहल की जा रही है.