दुर्ग- जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष पद की चुनाव में कांग्रेस का दबदबा कायम रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के निधन के बाद रिक्त सीट पर आज दिन गुरुवार को जिला पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव कराया गया जिसमें कांग्रेस समर्थित पुष्पा यादव ने भाजपा समर्थित हर्षा चंद्राकर को पराजित किया. स्व. शालिनी यादव भी कांग्रेस से जुड़ी हुई थीं. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस को 7 वोट और भाजपा को 4 वोट मिले. इस जीत से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है.