
GPM : फूहड़ और बॉलीवुड के गानों पर कई नेताओं को आपने नाचते गाते देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में कांग्रेस के विधायक एक शादी समारोह में आदिवासी संस्कृति की छटा में सराबोर होकर नाचते दिखे. वो एक युवक को अपनी गोद में लेकर जमकर थिरके. मरवाही से कांग्रेस विधायक डॉ. के.के ध्रुव के अनोखे अंदाज में नाचने का वीडियो वायरल हो रहा है.
विधायक के.के ध्रुव मरवाही के करहनी गांव में एक आदिवासी परिवार में चल रहे विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान हल्दी की रस्म चल रही थी. इस दौरान, विधायक ने दूल्हे नीलेश ओट्टी को अपनी गोद में उठा लिया और नाचने लगे. वो काफी देर तक नाचते रहे. केके ध्रुव के झूमने-नाचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मंडप में चल रहे हल्दी रस्म के दौरान उन्होंने दूल्हे को अपनी गोद में उठाया और ढोल की थाप पर झूमने लगे. विधायक केके ध्रुव वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए करहनी पहुंचे थे. यहां ढोल की थाप पर विधायक अपने आप को रोक नहीं सके और जमकर थिरके.
गांव में हो रहे एक शादी समारोह में विधायक ध्रुव ने दिल खोलकर डांस किया. उन्होंने दूल्हे को गोद में उठा लिया और काफी देर तक नाचते रहे. इसके बाद वर-वधू को आशीर्वाद देकर वहां से रवाना हो गए.