जगदलपुर : जगदलपुर के कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से खुद की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई. युवक की छह दिन बाद ही शादी होने वाली थी. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और दोनों के शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. वहां सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, नयामुंडा निवासी नरसिंह कश्यप (35) की 6 मई को शादी थी. इसके लिए वह अपने दोस्त संदीप दास (23) के साथ कार्ड बांटने बकावंड गया था. वहां से दोनों दोस्त बाइक पर रात करीब 11.30 बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे-30 पर आसना के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवको के सिर पर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि रविवार रात को आसपास के लोगों से हादसे की जानकारी मिली थी. इसके बाद युवकों के शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
