रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 1 मई यानी अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर समस्त श्रमवीरों को बधाई शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि, भारत एक विशाल गणतांत्रिक देश और विश्व शक्ति का दर्जा मिलना इन्हीं कामगारों के परिश्रम से संभव हुआ है. मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना, उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाना, मजदूर संगठन को मजबूत करना और उनके योगदान का हमें सम्मान करना चाहिए. आज का दिन देश के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है. आज मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा का दिन है. अपनी एकता और परिश्रम को यादगार बनाने के लिए मजदूर संगठनों द्वारा आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाते है.

