रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है. भाजपा के बड़े नेता की लिस्ट में शामिल आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है. नंदकुमार साय आज कांग्रेस में शामिल होंगे. वे थोड़ी देर में राजीव भवन पहुंचेंगे. कल ही नंदकुमार साय ने भाजपा पार्टी का साथ छोड़ा था. साय सीएम भूपेश की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन में मौजूद हैं.