BSP अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने मांग की है 1 मई जो पूरे विश्व मे मजदूर दिवस/मई दिवस /लेबर डे के रुप मे मनाया जाता है. इसी दिन को छत्तीसगढ़ राज्य मे सवैतनिक दिवस के रुप मे घोषित किया जाय. भारत मे कई राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, केरल ,ओड़िसा आदि मे 1 मई (मजदूर दिवस) के दिन कार्य करने वाले सभी श्रमिक को एक अतिरिक्त कार्यदिवस की मजदूरी का भुगतान मालिकों/प्रबंधको के द्वारा किया जाता है. कई राज्यो ने अपने यहाँ कानून बना कर मई दिवस को सवैतनिक कार्यदिवस के रुप मे घोषित किया है.
छत्तीसगढ़ मे भिलाई इस्पात संयंत्र तथा उसके खदानों मे करीब 15000 नियमित कर्मचारी, 21000 ठेका श्रमिक कार्य करते है. इसके अतिरिक्त कोल इंडिया, बालको, एनटीपीसी, जेएसपीएल, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे काम करने वाले कामगारो सहित कई सार्वजनिक तथा निजी संयंत्र है. जिसमें करीब 10 लाख से अधिक नियमित तथा ठेका श्रमिक तथा दैनिक मजदूर कार्यरत है.

राज्य सरकार द्वारा कानून बनाने से इन लाखो श्रमिक वर्ग को एक अतिरिक्त दिन का वेतन मिलना शुरु हो जायेगा , जिससे इनका मजदूर दिवस और यादगार हो जायेगा.
इसके लिए राज्य सरकार द्वारा मात्र एक अध्यादेश ही पारित करना है. बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर सिंह एवं महासचिव अभिषेक कुमार सिंह ने मजदूर दिवस में यह मांग की है.
