
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से लेकर दो साल के लिए की गई है. यह नोटिफिकेशन राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त अधिकार के तहत केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय के विशेष सचिव राजिन्दर कश्यप ने जारी किया है.
केंद्रीय विधि मंत्रालय ने विधि अधिकारी संजय कुमार जायसवाल को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एडिशनल जज के रूप में नियुक्ति कर दी है. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जरूरी शर्तों के साथ छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारी संजय कुमार जायसवाल के नाम की सिफारिश की थी.