
देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. ये ईमेल आने के बाद स्कूल को तुरंत खाली करा दिया गया. फिलहाल पुलिस स्कूल की जांच कर कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक पुलिसकर्मियों को कुछ नहीं मिला है. पुलिस का इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली करा दिया गया और छात्रों को घर भेज दिया गया. पुलिस के साथ बम स्क्वाड, और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने स्कूल की ओर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर कॉल आया था. धमकी मिलने के बाद स्कूल को तुरंत खाली करा दिया गया था.
पुलिस और बम स्क्वाड के जांच करने के बाद कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हो पाया था. हालांकि पुलिस अभी दिल्ली पब्लिक स्कूल में सर्च कर रही है. अभिभावकों को इस बात की जानकारी दे दी गई है. अभी इस मामले में और अपडेट आना बाकि है.