
बलरामपुर-रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह आये दिन कुछ न कुछ बातों पर हमेशा सुर्खियों पर बने रहते हैं. इस बार सोमवार को विधायक का फिर एक वीडियो वायरल हो रहा है. शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पति के खिलाफ विजयनगर पुलिस चौकी में धारा 354 और 376 का अपराध दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस वालों ने पहले उसके पति को इस मामले में बचाने के लिए दलाल के माध्यम से 50 हजार रुपये लिए. बाद में पुलिस वाले ने 7 हजार रुपये अलग से लिए हैं. कांग्रेस विधायक के पास एक महिला अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंची जिसके बाद विधायक अपने इलाक़े के विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी को फ़ोन में स्पीकर ऑन करके ये कहते हैं कि 5-7 हज़ार रिश्वत ले लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन एक महिला भटक रही है और आप उससे 50 हजार रुपये ले लिए हो, ये सही नहीं है. विधायक के इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि जब नेता ही रिश्वत को बढ़ावा देंगे तो ऐसे में आम इंसान इसकी शिकायत आखिर किसके पास करेगा ?
विधायक ने विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी से 5-7 हजार वाली रकम रखकर दलाल के माध्यम से ली गई 50 हजार की रकम वापस कराने की बात कही. साथ ही कहा कि छोटी रकम से कोई फर्क नहीं पड़ता पर 50 हजार अगर वापस नहीं हुए तो मैं अगर इस मामले को उठाऊंगा तो फिर बड़े अधिकारी जांच करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दलाल के माध्यम से दी गई 50 हजार रुपये इन लोगों को वापस कराइए या तो दलाल पर एफआईआर कराकर अंदर करिए. इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि मैं ऐसा करता हूं तो लोग कहते हैं कि मैं हमेशा अधिकारी, कर्मचारी से लड़ता झगड़ता रहता हूं. अंत में फोन बंद करने के बाद पीड़ित पक्ष को ढांढस बंधाते हुए विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि तुम लोग का रुपया वापस हो जाएगा.