
रायपुर- सोलर पैनल, एलईडी सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर 4.39 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आई है. ठेका नहीं दिला पाया और रकम भी वापस नहीं किया. पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है. सुंदरनगर बगारी आटा चक्की के पास रहने वाले सुशील शर्मा ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
पुलिस के मुताबिक सुशील, और उसके साथियों प्रेमरतन भट्टर,नरेश शर्मा, सिरिश अवस्थी ने शैलेन्द्र बघेल से सोलर पैनल, सोलर एलईडी सप्लाई का टेंडर दिलाने संपर्क किया. यह काम 4.39 करोड़ का था और यह कार्य सरकारी उपक्रम क्रेडा करता है. एक साल बाद भी काम नहीं मिला.