रायपुर : राजधानी के सैनी दंपती का केक स्टूडियो केक के लिए, तो प्रसिद्ध है. इनके द्वारा किए जा रहे देश प्रेम व समाज सेवा की पहल भी लोगों को प्रेरित करने वाला है. जहां देश की सेवा करने वाले जवानों से केक स्टूडियो में केक का पैसा नहीं लिया जाता है. कमाई का 40 प्रतिशत तक हिस्सा समाज सेवा में समर्पित कर देते हैं.

योगेश सैनी और अनामिका सैनी कहते हैं, कि बेहतर स्वरोजगार के साथ लोगों की खुशियों में शामिल हो सकें, ऐसा कोई काम करें. बेटी के जन्म पर महामाया मंदिर दर्शन के लिए गए और वहीं से अलग तरह से संस्थान खोलने का मन में ख्याल आया. इसके बाद आठ वर्ष पूर्व तेलीबांधा में साथ में केक स्टूडियो की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हमारे बनाए हुए शुद्ध शाकाहारी केक लोगों को पसंद आते गए. धीरे-धीरे काम भी बढ़ता गया. रायपुर के साथ ही अन्य जिलों से भी केक का आर्डर मिलने लगे.
सार्थकता ही जीवन का महत्व
योगेश और अनामिका कहते हैं कि हमारी सोच यही रही कि सफल तो हर व्यक्ति होता है, जीवन का महत्व तभी है जब यह सार्थक हो. शुरुआत में कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा गरीब बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई और इलाज में खर्च करते. ईश्वर का ही आशीर्वाद रहा कि केक के आर्डर भी बढ़ता गया. जिससे मदद के लिए दायरा भी बढ़ा. चूंकि देश के जवान पूरी जिंदगी देश सेवा व हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए उन्हें संस्थान आने पर नि:शुल्क केक उपहार में देते हैं.
योगेश और अनामिका कहते हैं कि गुणवत्ता और विश्वास से केक स्टूडियो लोगों के बीच श्रेष्ठ बन गया है. विशेषता यह है कि यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए समारोह के आधार पर केक तैयार किया जाता है. जो पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी होता है. यहां लोग अपने हिसाब से फ्लेवर व अन्य सामाग्रियां जैसे, फल, ड्रायफ्रूट आदि डलवाते हैं. योगेश और अनामिका की भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा ऐसी है कि ग्राहक के आने पर उनके द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष किया जाता है और जो कहते हैं उन्हें केक में 10 प्रतिशत छूट देते हैं.
