रायपूर- दुर्ग जिले के भिलाई के बाद अब रायपुर के स्पा सेंटर में पुलिस का छापा संदिग्ध हालत में मिले लड़के-लड़कियां मिले. एक साथ कई सेंटर में घुसी पुलिस शहर के कुछ स्पा सेंटरों में रविवार को पुलिस का छापा पड़ा. अलग-अलग थाना क्षेत्रों के कई स्पा सेंटर में एक साथ पुलिस घुसी. महिला पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर रविवार को होटलों-स्पा सेंटरों में छापा मारा इसमें देहव्यापार करने वाली 20 युवतियों को पकड़ा गया. इसके साथ तीन मैनेजर और एक महिला दलाल के खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई की गई. पकड़ी गई कॉलगर्ल दिल्ली-मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों से स्पेशल बुकिंग पर बुलाई गई थी.

पुलिस की एक टीम ने गोलबाजार के होटल मेजबान में छापा मारा. होटल में 6 युवतियां संदिग्ध रूप से ठहरीं थीं. पुलिस ने युवतियों के अलावा मैनेजर अशोक तांडी को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसी तरह आमानाका थाना क्षेत्र के उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन में पुलिस ने छापा मारा. होटल में 2 युवतियां देहव्यापार में संलिप्त मिलीं. होटल की 19 वर्षीया युवती को भी गिरफ्तार किया गया है. युवती मैनेजर और दलाल के रूप में काम करती थी.
तेलीबांधा के बुद्धा स्पा सेंटर और बेबीलॉन टॉवर के बी ब्लॉक में मोक्ष स्पा सेंटर में पुलिस की टीम पहुंची. दोनों स्पा सेंटर में 12 युवतियां देहव्यापार करते मिलीं. युवतियों के अलावा दोनों स्पा सेंटर के मैनेजर हितेश चौहान और मन्नू सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
