
भिलाई- इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, भिलाई के NSS स्वयंसेवक योगेश कुमार साहू और उनके साथी द्वारा मूक पशु-पक्षियों के लिए “पशु पक्षी बचाओ-जीवन बचाओ अभियान’ चलाया जा रहा है. इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मनुष्य तो परेशान हो ही रहे हैं, साथ में पशु-पक्षी भी दाना-पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. जहां भी थोड़ा पानी मिल जाता, वहीं चिड़ियों का स्नान ध्यान शुरू हो जाता. गर्मी में वह स्वयं को बचाने के लिए ऐसा करती हैं. इसलिए खास तौर पर परिदों के लिए यह मौसम बहुत ही भीषण होता है.
भिलाई के स्वयंसेवको के द्वारा पशु-पक्षियों के लिए जलपात्र में दाना पानी रख पुनीत कार्य कर रही हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने “पशु पक्षी बचाओ-जीवन बचाओ अभियान’चलाया जा रहा है.
इस तरह स्वंय सेवकों द्वारा अपने घरों की बालकनी एवं छज्जे के ऊपर मिट्टी की कटोरे लटकाए जा रहें है. जिसमें चिड़ियों को चुनने के लिए दाने व पीने के लिए जलपात्र रखा गया. इसके बाद अपने पड़ोस के लोगों को भी पक्षियों की भूख प्यास मिटाने की आग्रह किया गया.