कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले सूबे में तेजी से सियासी समीकरण बदल रहे हैं. टिकट बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों में उठापटक तेज है. जिन्हें टिकट नहीं मिला वो नई राह तलाश रहे हैं. जिन्हें टिकट मिल गया वो चुनाव की तैयारियों में जुट गए. ऐसे में भाजपा को एक और झटका लगने वाला है. भाजपा नेता और एमएलसी अयानूर मंजूनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता और भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की है.
अयानूर मंजूनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह विधान परिषद की सदस्यता और भाजपा से इस्तीफा देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वह आज नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन लोगों की अनुमति से लिया गया है, जिनका उन्होंने विधान परिषद में प्रतिनिधित्व किया था. वहीं दोपहर में उम्मीदवारी को लेकर एक राजनीतिक दल के नेताओं से अंतिम दौर की बातचीत भी की जाएगी.
पहले ही दे चुके थे संकेत
गौरतलब है, भाजपा नेता और एमएलसी अयानूर मंजूनाथ ने बीते सोमवार को कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, वह किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे, उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया था.
बता दें कि मंजूनाथ शिमोगा से 12वीं लोकसभा के सदस्य थे और उन्होंने कांग्रेस के सारेकोप्पा बंगारप्पा को हराया था. इससे पहले साल 1994-98 के दौरान वे कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.