
रायपुर : महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक विकास का अवसर मिलेगा. एनआईटी कॉलेज रायपुर की कैंटीन का संचालन इस वर्ष बिहान समूह की महिलाएं करेंगी. बिहान कैंटीन में छात्रों के लिए इंडियन, चाइनीज, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, मिलेट व्यंजन आदि उपलब्ध रहेंगी. बिहान कैंटीन के संचालन से 25 महिलाओ को रोजगार प्राप्त होगा.
एनआईटी कॉलेज में इस बार बिहान महिला समूहों को कैंटीन संचालन करने का एनआईटी से आदेश प्राप्त हुआ है. इससे समूह की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे साथ ही छात्रों को घर जैसा भोजन बाजार के दामों में मिलेगा. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान जिला पंचायत रायपुर ग्राम संगठन सेरीखेड़ी की महिलाओ को संचालित करने का अवसर मिला.
राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम संगठन से समृद्धि अभियान के शुभारंभ पर आज एनआईटी कॉलेज रायपुर में बिहान कैंटीन का शुभारंभ एनआईटी की डायरेक्टर एबी सोनी के की ओर से रजिस्टार डॉ.पीवाय ढेकने की उपस्तिथि में किया गया है. बिहान कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर बिहान की दीदी, एनआईटी के छात्र बिहान के डीपीएम, वाय पी,पीआरपी आदि उपस्थित रहे. महिला सशक्क्तिकरण और ग्रामीण महिलाओ को आर्थिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए एनआईटी कॉलेज का यह प्रयास सराहनीय है. इससे अन्य संस्थानों और बिहान के सामुदायिक संगठनों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगा.