रायपुर : अप्रैल के मध्य में देश में जानलेवा गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार 19 अप्रैल को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने आज भी तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा और बारिश की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तापमान सबसे अधिक 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ ने हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने से बुधवार और गुरुवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने आसार हैं.
इन इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार
बता दें कि, प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. राजधानी रायपुर का कल का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के सबसे गर्म इलाके की बात की जाए तो बलौदाबाजार के अर्जुनी में सबसे ज्यादा 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
अन्य जिलों की बात की जाए तो बिलासपुर 43.4, पेंड्रा रोड 40.5, अंबिकापुर 39.8, जगदलपुर 39.6, दुर्ग 42.2, राजनांदगांव में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से लू से बचने की अपील की है.
