
महिला को रास्ते में रोककर अश्लील बातें और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
राहुल गौतम-राजनांदगांव – महिला से छेड़छाड़ करना युवक को पड़ गया महंगा पुलिस ने महज 7 घंटे में ही ओरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राथी द्वारा थाना बसंतपुर में इसकी शिकायत की शाम को आर.के. नगर चौक के पास मोहन सारथी निवासी नंदई राजनांदगांव का रहने वाला मिला जो रास्ता रोककर बेईज्जत करने की नियत से उसके साथ अश्लील बाते, गंदे इशारे, पीछा कर छेडछाड़ करेन के संबंध में शिकायत दिये जाने पर तत्काल थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया. अपराध क्रमांक 170/2023 धारा 341, 354, 354(क) भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर महिला संबंधी अपराध होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहन सारथी के निवास स्थान पर दबिश दिया जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाना लाकर बारिकी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपी मोहन सारथी उर्फ टिनु सारथी पिता घनश्याम सारथी उम्र 23 साल साकिन हीरामोती लाईन गंज स्कूल के पास ओरोपी को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव चन्द्रा, सउनि इब्राहिम खान, आरक्षक विभाष राजपूत, प्रवीण मेश्राम की भूमिका सराहनीय रही.