
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार रात सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. उनके काफिले के साथ चल रही फॉलो गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिसके कारण उन्हें मामूली चोट आई है. हालांकि, हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद वे सीधे बिलासपुर पहुंचकर इलाज करवाया.
घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की बताई जा रही है. जहा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंगलवार की देर शाम रायपुर से अपने काफिले के साथ गृहग्राम जाने के लिए निकले हुए थे. तभी रात करीब नौ बजे उनका काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से बढा ही था कि उनके काफिले में चल रही स्कार्पियो पीछे से उनकी कार से टकरा गई. घटना उस समय हुई जब मंत्री अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला था. जैसे ही उनकी कार की रफ्तार कम हुई कि इस बीच उनके पीछे चल रहा फॉलोगार्ड का चालक गाड़ी की रफ्तार पर ध्यान नहीं दे पाया. जिससे यह हादसा हो गया. जिसपर मंत्री की कार अनियंत्रित होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई. शिक्षा मंत्री के कार की हादसे की खबर सुनकर कांग्रेसी समर्थक मिलने के लिए पहुंच गए. फिलहाल मंत्री पटेल अन्य वाहन से सीधे अपने गृहग्राम के लिए रवाना हो गए.