
जगदलपुर : मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जहां एक कोरोना मरीज को बिना कोविड वार्ड में शिफ्ट किए उसे सामान्य मरीजों के बीच रखा गया. इस दौरान वार्ड में काम करने वाले स्टाफ नर्सों से लेकर जेआर कई लोग उस मरीज के संपर्क में आए हैं. ऐसे में लापरवाही काफी देखने को मिली है.
जानकारी के मुताबिक, करपावंड निवासी युवक को बीते 14 अप्रैल की रात को सांस लेने की तकलीफ से भर्ती किया गया. जहां 17 की शाम को उसका आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड़ वार्ड में भर्ती ना करते हुए उसे सामान्य मरीजों के बीच रखा गया था.
इस बात की जानकारी मिलने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा उसे कोविड़ वार्ड में ना रखकर उसे सामान्य मरीजों के बीच ही रखा. रात तक मरीज को कोविड वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया. जिसके बाद वार्ड की ही स्टाफ नर्स ने उसे आइसुलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया.