
रायगढ़ : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्व-सहायता योजना में आयुष्मान कार्ड पंजीयन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में राज्य स्तर पर गत दिवस रायपुर में आयोजित समारोह में रायगढ़ जिला सम्मानित हुआ. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा रायगढ़ जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान चरण-4 में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड के पंजीयन हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर को सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया.
रायगढ़ जिले को यह पुरस्कार सीएमएचओ डॉ. ठाकुर, आर.बी.एस.वाय के नोडल अधिकारी डॉ. भानु प्रताप पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैकरा, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. तिलेश दीवान सहित समस्त जनपद पंचायत सीईओ, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक आर.एच.ओ, मितानिन तथा अन्य कर्मचारियों के सहयोग से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है.