रोहित जिला सचिव, योगेश्वर निर्मलकर जिला कोषाध्यक्ष बने
राजनांदगांव– जिला मुख्यालय भवन में छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज में पदाधिकारियों का चुनाव प्रक्रिया से संपन्न हुआ. जिसमें लेखराम निर्मलकर 11 मतों से विजयी होकर ज़िलाध्यक्ष बने, रोहित निर्मलकर जिला सचिव 30 मतों से विजय हुए और योगेश्वर निर्मलकर जिला कोषाध्यक्ष 50 मतों जीत दर्ज की. निर्वाचित होने पर छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर, शाल, श्रीफल भेंट कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इन सभी नव निर्वाचित झेरिया धोबी समाज के वरिष्ठ गण मान्य नागरिकों सहित अन्य समाज के लोगों ने उन्हें विजयी श्री होने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है.

