
पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई. केंद्रीय धार्मिक मामलों के मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर राजधानी इस्लामाबाद में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. मंत्री मुफ्ती अब्दुल शकूर की मौत के बाद पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी से उनकी टक्कर हुई है. उसमें 5 लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, केंद्रीय मंत्री खुद कार ड्राइव कर रहे थे. तभी एक कार उनकी ओर आई और टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और ठोकर मारने वाली कार में सवार सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दो युवक घायल हो गए है.