
मुंबई : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान भारी भीड़ और गर्मी की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से अधिक लोगों को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल ले जाया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एमजीएम अस्पताल का दौरा किया जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वर्तमान में चौबीस लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बता दें कि रविवार को नवी मुंबई के खारघर में खुले मैदान में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार का कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था. रविवार को इस कार्यक्रम के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे. कार्यक्रम करीब 11.30 बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब 1 बजे तक चला. कार्यक्रम में तेज धूप और डिहाइड्रेशन के चलते लोगों की तबीयत खराब होना शुरू हो गई. इसके बाद 100 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 11 की मौत हो चुकी है.
मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी मरीजों का सरकार द्वारा उचित इलाज कराए जाने की बात कही है.
अस्पताल में अभी भी 20 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें से कुछ की स्थिति गंभीर है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सरकार के कई अन्य मंत्री भी शामिल हुए थे.